FBA VS KHT Dream11 Prediction Hindi -बांग्लादेश प्रीमियर लीग का जो मुकाबला होने वाली है आज जहूर अहमद क्रिकेट स्टेडियम पर यहां के मैदान पर जो मुकाबले होंगे फॉर्चून बरिसल बनाम खुलना टाइगर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाली है 6:00 बजे संध्या के समय से भारतीय समय अनुसार आज 22 जनवरी को ।
फॉर्चून बरिसल सात मुकाबले में पांच मुकाबले जीत हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है वहीं पर बात किया जाए खुलना टाइगर टिम के बारे में तो भाई मेरे यह जो टीम है साथ मुकाबला खेल कर तीन मुकाबले जीत हासिल किए हैं कांस्टेबल पर चौथे स्थान पर बरकरार है।
FBA VS KHT Pitch Report Hindi-जहूर अहमद क्रिकेट स्टेडियम
जहूर अहमद के मैदान गेंदबाज बल्लेबाज दोनों के लिए अनुकूल है क्योंकि यहां पर रन औसत स्कोर के बराबर ही बनते हैं हालांकि यहां पर सबसे ज्यादा सफल हुई है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो इस कंडीशन में हो सकता है कि जो भी टॉस जीते वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लें मगर यहां पर औसत स्कोर लगभग 140 रन का है
इसके अलावा यहां की मैदान पर 36 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा और ज्यादा विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा लेने में कामयाबी हासिल हुई है और यहां पर स्पेन गेंदबाज अगर काफी ज्यादा बोलकर घुमाओ करेंगे तो इस मैदान पर सबसे ज्यादा सक्सेस हो सकते हैं।
FBA VS KHT Head To Head t20 Domestic Record
फॉर्चून बरिसल बनाम खुलना टाइगर्स के बीच 6 मुकाबला खेली गई है जिसमें सिर्फ फॉर्चून बरिसल साल की टीम चार मुकाबले जबरदस्त तरीके से अपना जलवा बिखेर कर जीत हासिल कर पाए हैं और वहीं पर खुलना टाइगर्स की टीम सिर्फ दो ही मुकाबला जीत हासिल कर पाए हैं इसके आगे में घुटने टेक देती है।
मुकाबला हुई है। | 6 |
फॉर्चून बरिसल की टीम जीती हैं। | 4 |
खुलना टाइगर्स की टीम | 2 |
FBA VS KHT Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर: मुश्फिकुर रहीम
- बल्लेबाज: तमीम इकबाल, डेविड मालन, विलियम बोसिस्टो, मोहम्मद नईम
- ऑलराउंडर: मेहदी हसन मिराज, जहांदाद खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ
- गेंदबाज: अबू हिदर, रिपन मोंडोल
- कप्तान: मेहदी हसन मिराज/जहांदाद खान
- उपकप्तान: फहीम अशरफ / मुश्फिकुर रहीम