Eden Gardens Kolkata Pitch Report In Hindi- बल्लेबाज बल्ले की रनों से मचाएंगे तबाही या फिर गेंदबाज करेंगे तूफान, संपूर्ण जानकारी देखें।

By Ajaz Saba

Published On:

Follow Us
Eden Gardens, Kolkata Pitch Report In Hindi
---Advertisement---

Eden Gardens, Kolkata Pitch Report In Hindi- जी हां, ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता पर स्थित है। यहां की मैदान काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। बड़े-बड़े मुकाबले इस मैदान पर हुई है और वहीं पर बात किया जाए। यह मुकाबला का आविष्कार कब हुई थी, तो देखिए, यह मैदान 1864 ईस्वी में बनाया गया था, जो कि इसका नाम ईडन गार्डन पर और यहां पर। 34000 से अधिक खेल प्रेमी मैच का आनंद ले पाएंगे बैठकर क्योंकि विशाल मैदान मानी जाती है और यहां के मैदान पर बहुत सारे मुकाबला है अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है लीग मुकाबले इसके साथ-साथ टेस्ट मुकाबला है आयोजित हो चुकी है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आज मैं बस आप लोगों को T20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड पूरा बताने वाला हूं ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक जितना भी हुई है बल्लेबाज को मिलती है मदद या फिर गेंदबाज मचाते हैं तबाही यहां के मैदान पर इसके अलावा रिकॉर्ड क्या रहा है इसका आंकड़ा क्या है T20 का सभी जानकारी यहां पर आप लोग को बताने वाला हूं तो पोस्ट को अपडेट पूरा अंत तक पढ़े और आप सभी को पता है कि ईडन. गार्डन स्टेडियम पर T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली है.

Read Also-

Eden Gardens, Kolkata Pitch Report In Hindi

ईडन गार्डन कोलकाता की मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी बल्लेबाजी. यहां पर भरपूर तरीके से होने वाली है और आप सभी को पता है कि अभी सर्दियों का माहौल है भारत में और यहां पर शबनम काफी ज्यादा गिरेगी जिसके चलते बल्लेबाज और भी अधिक रन बनाने में सफल हो पाएंगे ईडन गार्डन के मैदान पर एवरेज स्कोर लगभग 180 रन का है और यहां पर जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.

इसके अलावा यहां की मैदान का T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का अगर रिकॉर्ड निकाल कर देखा जाए तो अब तक पांच मुकाबले में सबसे ज्यादा जो विकेट लिए हैं वह तेज गेंदबाजों ने निकाल पाए हैं. अगर रिकॉर्ड के बारे में बात किया जाए, तो 26 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा और 14 विकेट स्पिन गेंदबाजों के द्वारा। लेंडर 40 विकेट अब तक पांच मुकाबले में यहां दी जा चुकी है।

Eden Gardens, Kolkata t20 stats & Record

ईडन गार्डन के मैदान पर 12 मुकाबला हुई है पिछले पांच मुकाबले में जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पांच मुकाबले जीत हासिल किए हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम साथ मुकाबला जीत हासिल किए हैं कि यहां का सर्वाधिक स्कोर 201 रन बनाई गई है जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले हुई थी नीचे टेबल पर आप लोग जानकारी दे पाएंगे.

Total matches12
Matches won batting first5
Matches won bowling first7
Average 1st Inns scores155
Average 2nd Inns scores137
Highest total recorded201/5 (20 Ov) by PAK vs BAN
Lowest total recorded70/10 (15.4 Ov) by BAN vs NZ
Highest score chased162/4 (18.5 Ov) by IND vs WI

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Sharing Is Caring:

Ajaz Saba

Cricket Jankari is a Cricket Releated website. It is run by Ajaz Saba. From this blog you will get different information in Hindi language. In this website you will find Cricket News , Dream11 Prediction, Pitch Report & much more provide this website

Leave a Comment