DSG VS PC Pitch Report in Hindi– Durban Super Giants vs Pretoria Capitals के बीच दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर दो का मुकाबला होने को है आप सभी को पता होगा यह मुकाबला आज ही के दिन होगी यानी कि समय के बारे में बात किया जाए तो 9:00 बजे रात्रि के समय से भारत का समय एवं कैलेंडर अनुसार मुकाबला जो होगी किंग्स में डरबन स्टेडियम जो कि दक्षिण अफ्रीका पर स्थित है यहां पर बहुत सारे रिकॉर्ड बनाई गई है जो कि आज हम चर्चा करने वाले हैं।
देखिए यहां की मैदान पर अमूमन तेज गेंदबाज को मदद मिलती है हालांकि स्पिन गेंदबाज भी किसी से काम नहीं है स्पिन गेंदबाज भी अपना जलवा बिखरते हैं यहां के मैदान पर क्योंकि स्पिन गेंदबाज को मदद मिलती है इनिंग के मध्य ओवरों पर जब विकेट जाती है अटैकिंग के लिए स्पिन गेंदबाज को लगाया जाता है।
- DSG VS PC Dream11 Prediction Hindi – दक्षिण अफ्रीका T20 लीग का दूसरे मुकाबला का सबसे बेस्ट टीम मैदान से संबंधित खिलाड़ियों के बारे में संपूर्ण जानकारी देखें !
- HUR VS THU Best Team Prediction Hindi ; सिडनी सिक्सर्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स के मुकाबले में ऐसे बन पाएंगे करोड़पति !
DSG VS PC Pitch Report in Hindi – पिच की कंडीशन देखें!
डरबन के मैदान पर 44 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा और 26 विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा ली जा चुकी है यहां की मैदान का एवरेज स्कोर 140 रन का है यहां की मैदान पर जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करते हैं उसकी जीत निश्चित रूप से तय है क्योंकि यहां पर 70% टॉस पर निर्भर करता है।
क्योंकि 24 मुकाबले में से 13 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं और नौ मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं वहीं पर दूसरा इनिंग पर गेंदबाजी इसलिए अच्छी होती है क्योंकि मैदान जो है काफी खेल होने के बाद धीमी हो जाती है जिसके चलते बल्लेबाज मार नहीं पाते हैं।
डरबन सुपर जॉइंट संभावित प्लेइंग 11 : मैथ्यू ब्रीत्ज़के, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केन विलियमसन, जेजे स्मट्स, हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस वोक्स, केशव महाराज (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक।
प्रिटोरिया कैपिटल संभावित प्लेइंग 11 : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), विल जैक्स, कैइल वेरेन्ने, राइली रूसो (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेम्स नीशम, ईथन बॉश, वेन पार्नेल, मिगेल प्रिटोरियस, डेरिन डुपाविलॉन, एनरिक नॉर्खिया।