MICT VS JSK , Match No 13- दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर 13 का जो मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला आज दिन का दूसरा मुकाबला होने वाली है यम आई केप टाउन वर्सेस जॉबबर्ग सुपर किंग्स के बीच होने वाली है और यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के मैदान न्यूलैंड कैप टाऊन स्टेडियम पर खेली जाएगी।
यम आई केप टाउन की टीम के बारे में बात किया जाए तो यह टीम अब तक चार मुकाबले में दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर बरकरार है वहीं पर बात किया जाए जॉबबर्ग सुपर किंग्स तीन मुकाबले में दो मुकाबला जीत हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर है जो रन रेट काफी धमाकेदार है चलिए अब पूरी रिपोर्ट आप लोग को बता दे रहे हैं।
- मैच एमआई केप टाउन (MICT) बनाम जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) , मैच 13, SA20 2025
- वेन्यू –न्यूलैंड्स केपटाउन
- तारीख और समय शनिवार, जनवरी 18, 9 pm IST
- लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स Star Sports 2 and Sports18 (2), Disney+ Hotstar
MICT VS JSK Pitch Report
न्यूलैंड टाऊन स्टेडियम गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है क्योंकि यहां पर बोल काफी जबरदस्त देखने को मिलते हैं खासकर तेज गेंदबाजों से काफी स्विंग मूवमेंट और तेज गति छल गति से आती है जिसके चलते बल्लेबाज परेशान हो आश्चर्य रहते हैं और अपना विकेट खो जाते हैं मैदान की एवरेज स्कोर 145 रन का है और यहां पर अब तक जितना भी मुकाबला हुई है सबसे ज्यादा जो सफल हुई है पहले गेंदबाजी करने वाली टीम हुई है।
यहां के मैदान पर टोटल 59 विकेट ली गई है तेज गेंदबाज ने यहां पर तबाही मचाई रखे हैं 40 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा पहले इनिंग पर ली जा चुकी है बहुत ही जबरदस्त तरीके से वहीं पर स्पिन गेंदबाज अगर सही लाइन और ग्रिप की सहायता ले तो सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल हो सकते हैं दूसरा इनिंग पर।
MICT VS JSK T20 Head To Head Record
यम आई केप टाउन वर्सेस जॉबबर्ग सुपर किंग्स के बीच अब तक पांच मुकाबले हुई है जिसमें से यम आई केप टाउन की टीम 3 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और वहीं पर जॉबबर्ग सुपर किंग्स 2 मुकाबला जीत हासिल किए हैं।
एमआई केप टाउन (MICT) बनाम जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) संभावित प्लेइंग XI-
एमआई केप टाउन (MICT)- रासी वैन डेर डुसेन, कॉनर एस्टरहुइज़न (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, कॉलिन इनग्राम, जॉर्ज लिंडे, डेलानो पोटगिएटर, डेवाल्ड ब्रेविस, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट।
जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ल्यूस डू प्लॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, डोनोवन फरेरा, डेविड विसे, इवान जोन्स, हार्डस विलोजेन, इमरान ताहिर, लूथो सिपाम्ला।
MICT VS JSK Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर- कॉनर एस्टरहुइज़न
- बल्लेबाज– फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, रीज़ा हेंड्रिक्स, कॉलिन इनग्रा
- ऑलराउंडर– डोनोवन फरेरा, डेवाल्ड ब्रेविस
- गेंदबाज– राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लूथो सिपाम्ला