Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report in Hindi– Cello Basin Reserve Wellington स्टेडियम न्यूजीलैंड के एक छोटे से शहर पर यह मैदान स्थित है यहां के मैदान अमूमन घरेलू मुकाबला खेल खेलने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यहां पर सबसे ज्यादा घरेलू मुकाबला है खेली जाती है हालांकि आज जो मुकाबला होने वाली है सुपर स्मैश मुकाबला उसमें आप लोग को हम मैदान से संबंधित सभी जानकारी बताने वाला हूं।
यहां के मैदान बल्लेबाजी गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी खासी साबित होती है हालांकि हां की मैदान पर तेज गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलती है परंतु स्पिन गेंदबाज को मदद नहीं मिलती है फिर भी स्पिन गेंदबाज अपनी जादुई फिरकी गेंदबाजी करके विकेट लेने में सफलता हासिल करते हैं अगर वहीं पर पिछले पांच मुकाबले का रिकार्ड देखा जाए तो 18 विकेट स्पिन गेंदबाज और 55 विकेट 3 गेंदबाज के द्वारा दी जा चुकी है और नीचे आप लोग को हम पूरे साल का रिकॉर्ड किया रहा है वह बताने वाला हूं।
- STA VS SIX Dream11 Prediction Hindi- टिम प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट, खिलाड़ियों के बारे में संपूर्ण जानकारी देखें!
- Melbourne Cricket Ground Stadium Pitch Report in Hindi – क्या है इस मैदान की खास बात? इसके अलावा यहां का रिकॉर्ड क्या है T20 मुकाबला का !
- WF VS CS Dream11 Prediction Hindi – मैच नंबर 10 मुकाबला का टीम प्रिडिक्शन पिच रिपोर्ट सभी जानकारी @Dream11 Super Smash, 2024-25
Cello Basin Reserve Wellington Pitch Report in Hindi – T20 रिकॉर्ड और आंकड़े देखें !
Cello Basin Reserve Wellington की मैदान पर अब तक के मुकाबले हुई है जिसमें से जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बॉलिंग करने का फैसला ले सकती है क्योंकि 6 मुकाबले में चार मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत हासिल किए हैं और दो मुकाबला जो ऐसा है जो कि पहले बैटिंग करने वाली टीम जीत हासिल की है मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 167 का है वहीं पर दूसरी टीम का एवरेज स्कोर लगभग 135 रन का।
दोस्तों बताना चाहूंगा यहां के मैदान पर अब तक सबसे बड़ा स्कोर 173 रन 3 विकेट गंवाकर बनाई गई है वह भी महिलाओं के द्वारा वहीं पर सबसे कम रन जो बनाई गई है यहां के मैदान पर वह 102 रन बनाई गई है वह भी महिलाओं के द्वारा यानी कि यहां के मैदान पर घरेलू मुकाबला है सबसे अधिक खेली जाती है।
मुकाबला हुई है अब तक। | 6 मुकाबला। |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं। | 2 मुकाबला। |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते हैं। | 4 मुकाबला। |
सबसे बड़ा स्कोर बनाई गई है। | 173 रन 3 विकेट गंवाकर बनाई गई है। |
सबसे कम स्कोर बनाई गई है। | 102 रन बनाई गई है। |
Cello Basin Reserve Wellington Weather Report Hindi
Cello Basin Reserve Wellington का अगर मौसम से संबंधित सूचना दिया जाए आप सभी को तो देखिए यहां के मौसम बिल्कुल सुहाना मौसम है हरियाली चारों तरफ धुप के लिए हुई रहेगी बारिश ना आने का संभावना बताई गई है वहीं पर तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाली है।
हालांकि दूसरे इनिंग के मध्य ओवरटेक हल्की-फुल्की तेज हवाएं आने का संकेत है क्योंकि न्यूजीलैंड में अभी मौसम बहुत ही ज्यादा सुहाना है जिसके चलते समर्थकों को मैच पूरा देखने को मिलेंगे किसी भी प्रकार का कोई उन लोगों को समस्या नहीं होगी।