AU-W VS EN-W Dream11 Prediction Hindi – WOMENS ASHES, 2025 तीन मुकाबले का T20 सीरीज खेली जाएगी ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच जिसमें से पहला मुकाबले 20 जनवरी 2025 भारतीय समय अनुसार 1:45 पूर्वाह्न से खेलना प्रारंभ होगी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर।
तो चलिए आप लोग को हम बता दे रहे हैं ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला का जो सोमवार 20 जनवरी 2025 को मुकाबला होने वाली है सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर यहां की पूरी रिपोर्ट बताने वाला हूं इसलिए आप लोग मेरे साथ अंत तक बने रहे।
मैच | ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच |
समय और तिथि | सोमवार, 20 जनवरी 2025 , 1:45 पूर्वाह्न से भारतीय समय अनुसार। |
मैदान | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड |
AU-W VS EN-W Pitch Report Hindi- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड T20 मुकाबले में अब तक बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योंकि यहां की मैदान में बल्लेबाज को अत्यधिक मदद मिलती है खासकर महिलाओं का मुकाबला यहां के मैदान पर सबसे ज्यादा खेली गई है जिसमें से टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करने वाली जो जीत हासिल किए हैं वह सबसे ज्यादा सफल हुए हैं क्योंकि यहां के मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 180 रन का माना गया है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा विकेट ली गई है स्पिन गेंदबाज में क्योंकि स्पिन गेंदबाजों को यहां पर मदद मिलती है और वहीं पर तेज गेंदबाज को 23 विकेट और स्पिन गेंदबाज को 28 विकेट प्राप्त हुई है यहां पर टीम के कप्तान जो भी पहले बल्लेबाजी करते हैं उसकी जीत का अनुमान लगभग 70% हो जाता है।
AU-W vs EN-W T20I Head To Head Record
ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच आमने-सामने अब तक 42 मुकाबला हुई है जिसमें से 19 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम ने जीत हासिल किए हैं और बात किया जाए इंग्लैंड महिला की टीम के बारे में तो यह 20 मुकाबला जीत हासिल किए हैं।
और एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं आया था और दो मुकाबला जो के ड्रॉ हो चुकी थी। परंतु ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच जो 41 वन मुकाबला होने वाली है T20 इसमें सबसे ज्यादा जीत का अनुमान ऑस्ट्रेलिया महिला का है क्योंकि उनके होम ग्राउंड पर होने वाली है मुकाबला।
AU-W vs EN-W 1st T20I Dream11 Team
- विकेटकीपर – बेथ मूनी
- बल्लेबाज – एलिस पेरी, हीथर नाइट, डैनियल व्याट-हॉज
- ऑलराउंडर – नेट साइवर ब्रंट, एन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, एश गार्डनर
- गेंदबाज – मेगन शूट, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग।
- कप्तान- एलिस पेरी
- उपकप्तान- सोफी एक्लेस्टोन
ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला मुकाबले का संभावित प्लेइंग XI-
ऑस्ट्रेलिया महिला संभावित प्लेइंग 11: एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिस पेरी, ग्रैस हेरिस, ताहलिया मैकग्रा, एश गार्डनर, एन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शूट, किम गार्थ।
इंग्लैंड महिला संभावित प्लेइंग 11: मैया बाउचियर, डैनियल व्याट-हॉज, सोफी डंकले, नेट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लौरा फाइलर, लॉरेन बेल।