AU-W VS EN-W 2nd t20i Dream11 Prediction Hindi – ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच t20 सीरीज का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला जो होने वाली है यह मुकाबला आज ही होंगे और बताना चाहूंगा Manuka Oval, Canberra स्टेडियम पर यह मुकाबला होने वाली है जो कि ऑस्ट्रेलिया पर स्थित है जिसमें से पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने होम ग्राउंड पर बहुत ही शानदार तरीके से जीत हासिल की।
वहीं पर यह जो सीरीज का दूसरा T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होने वाली है जानकारी देना चाहूंगा मुकाबला होने वाली है आज 1:45 दो पर के बाद से भारत का कैलेंडर और तिथि अनुसार जिसमें से ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम के खिलाड़ियों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन की पहले मुकाबले में अब वहीं पर दूसरा मुकाबला जो खेलने वाली है इंग्लैंड महिला की टीम अपना करारी हार का बदला जरूर लगी तो चलिए पूरी रिपोर्ट देख लेते हैं।
मुकाबला होगी. | ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम इंग्लैंड महिला. सीरीज का दूसरा मुकाबला. |
समय और तारीख. | दिन गुरुवार समय 1:45 पूर्वाह्न भारतीय समय अनुसार. |
मैदान का नाम. |
AU-W VS EN-W 2nd t20i Pitch Report Hindi-Manuka Oval, Canberra Stadium
मनुका ओवल की मैदान बल्लेबाजों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है यहां की मैदान के बारे में बात किया जाए तो यहां पर सबसे ज्यादा जो सफल हुई है बेहद मदद मिलती है इसके अलावा मनु का ऑल स्टेडियम पर एवरेज स्कोर लगभग 170 रन का है यहां पर स्पिन गेंदबाजों को भी कुछ हद तक मदद मिलती है।
मनुका ऑल स्टेडियम पर 34 विकेट तेज गेंदबाज को मिली है और 16 विकेट स्पिन गेंदबाज को मिली है यह जो रिकॉर्ड बताया जा रहा है पिछले पांच मुकाबले का इसके अलावा यहां की मैदान में सबसे ज्यादा सफल पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हुई है।
AU-W VS EN-W Head To Head t20 international Record
ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच अगर T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का आमने-सामने रिकॉर्ड बताया जाए 5 साल में तो देखिए आठ मुकाबले हुई है जिसमें से चार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम जीत हासिल किए हैं और दो मुकाबला इंग्लैंड महिला की टीम जीत हासिल किए हैं एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं आया था और एक मुकाबला जी के ड्रॉ हो चुकी थी।
AU-W VS EN-W 2nd t20i Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर: बेथ मूनी
- बल्लेबाज: एलिस पेरी, हीथर नाइट, फोबे लिचफील्ड
- ऑलराउंडर: नैट साइवर–ब्रंट, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम
- गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, लॉरेन बेल
ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम इंग्लैंड महिला संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया महिला: बेथ मूनी (विकेट कीपर), फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, ताहिला मैकग्राथ (कप्तान),सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शुट, केजे गर्थ, अलाना किंग
इंग्लैंड महिला: एमी जोन्स (विकेट कीपर), डैनियल वैट हॉज, हीथर नाइट (कप्तान), माया बाउचियर, सर डंकले, एलिस कैप्सी, नैट साइवर-ब्रंट, लॉरेन बेल, सारा ग्लेन, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन