AJM VS SHA Match Details:- Emirates D10 League Match No 41 का मुकाबला जो होने वाली है आज यह मुकाबले होंगे अजमन बनाम शारजाह के बीच। भारतीय समय अनुसार रात्रि 9:45 से।
दोस्तों जानकारी देना चाहूंगा यह जो अजमल और शाहजहां के बीच मुकाबला होने वाली है शारजाह स्टेडियम पर होने वाली है शारजाह के खिलाड़ियों को काफी ज्यादा सहायता मिलेगी क्योंकि उनका होम ग्राउंड है वहीं पर प्वाइंट्स टेबल के बारे में आप लोग को हम बता दे रहे हैं।
शारजाह की टीम अब तक 11 मुकाबला खेली है जिसमें से 10 मुकाबले लगातार जीत हासिल किए हैं और एक मुकाबला निराशाजनक हार चुके हैं प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर है यह टीम को हराना काफी मुश्किल है वहीं पर बात किया जाए अजमन टीम के बारे में तो यह टीम 11 मुकाबले में सिर्फ चार मुकाबले जीत हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर 6वें स्थान पर स्थित है।
AJM VS SHA Pitch Report Hindi-शारजाह स्टेडियम
शारजाह के मैदान बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए काफी अनुकूल मैदान मानी जाती है क्योंकि यहां पर शुरू-श्रम में बल्लेबाजी अच्छी खासी होती है फिर बाद में गेंदबाजी करना आसान हो जाती है यही कारण है कि यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकते हैं।
पांच मुकाबला जो यहां पर खेली गई है उसका एनालिसिस करके अगर बात किया जाए तो देखिए 28 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा ली गई है और विश्व विकेट जो के पिछले पांच मुकाबले में काफी धुरिंदर गेंदबाजी करके स्पिन गेंदबाज द्वारा 20 विकेट निकाल पाए हैं।
AJM VS SHA Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर:खालिद शाह,हमदान ताहिर
- बल्लेबाज: हमीद खान,शाहरुख अमीन
- आलराउंडर:मुहम्मद इरफान, बासिल हमीद,अवैस अली शाह,मुहम्मद आफताब जावेद,डेनियल लियाकत
- गेंदबाज: मुहम्मद रोहिद खान,मुहम्मद शाहबाज अली
- कप्तान -आफताब जावेद
- उप कप्तान -बासिल हमीद
DISCLAIMER : इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।