SIX Vs THU Dream11 Prediction Hindi, BBL Challenger Match – बिग बैश लीग का आज चैलेंजर मुकाबला यानी कि करो या मरो वाला मुकाबला जो होने वाली है आज 1:45 पर 24 जनवरी 2025 को यह मुकाबला होगी सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर के बीच दोनों ही उपयोग मजबूत स्थिति में पहुंची है और आज चैलेंजर मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर खेलने वाली है।
जिसमें आज आप लोग कप्तान के रूप में डेविड वार्नर को बना सकते हैं यह बहुत ही धुरंधर बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है और प्रेशर वाला मुकाबले में बहुत ही जबरदस्त अपना जलवा भी खेलते हैं इसके अलावा उप कप्तान के रूप में क्रिस ग्रीन या फिर तो बेन द्वारशुइस इनको उप कप्तान चयन कर सकते हैं।
SIX Vs THU Pitch Report Hindi
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम अमूमन बल्लेबाजों का जन्नत मानी जाती है क्योंकि यहां पर बल्लेबाजी करना बेहद आसान है बताना चाहूंगा यहां के मैदान पर गेंद काफी सटीक लाइन वह लेने से नहीं आती है जिसके चलते बल्लेबाज समझ जाते हैं गेंद को देखते हैं परखते हैं और लंबे-लंबे छक्के मारते हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम का एवरेज स्कोर 165 रन का है और यहां पर स्पिन गेंदबाजों का भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है क्योंकि वह लोग मैदान की कंडीशन को देखकर बॉल स्विंग कराते हैं ग्रिप लेकर बोलिंग करते हैं जिसके चलते विकेट काफी ज्यादा स्पिन गेंदबाज ले पाते हैं।
SIX Vs THU Dream11 Prediction Hindi – Final Team
चैलेंजर मुकाबला का मैं आप लोगों को दो टीम दे रहा हूं एक ग्रैंड लीग का एक स्मॉल लीग का आप लोग देख लीजिए ध्यान रहे कुछ अपना से खिलाड़ियों को बदलाव कर सकते हैं।
SIX Vs THU Playing 11 Challenger Match Playing 11
सिडनी सिक्सर्स: जोश फिलिप (विकेट कीपर), स्टीवन स्मिथ, जैक एडवर्ड्स, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, लैचलन शॉ, बेन ड्वार्शिस, हेडन केर, सीन एबॉट, जाफर चोहान, टॉड मर्फी
सिडनी थंडर: सैम कोन्स्टास, डेविड वार्नर (कप्तान), मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), ह्यू वेइब्गेन, क्रिस ग्रीन, नाथन मैकएंड्रू, जॉर्ज गार्टन, टॉम एंड्रयूज, तनवीर संघा, मोहम्मद हसनैन