DSG Vs PR Dream11 Prediction Hindi ,SA20 Match No 18- दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर 18 का जो मुकाबला होने वाली है, डरबन सुपरजाइंट्स बनाम पार्ल रॉयल्स के बीच यह मुकाबला बहुत ही धमाकेदार होने वाली है। आप सभी को पता है, यह मुकाबला आज, 23 जनवरी 2025 समय गुरुवार, 9:00 बजे रात्रि को भारतीय कैलेंडर अनुसार खेलना शुरू की जाएगी, और यह मुकाबला जो होने वाली है दक्षिण अफ्रीका के सबसे लाजवाब मैदान किंग्समिड, डरबन पर होने वाली है.
डरबन सुपर जायंट्स की टीम 6 मुकाबले में सिर्फ एक मुकाबला जीत हासिल किए हैं। इस साल के सीजन में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर स्थित है। वहीं पर बात करूं.पार्ल रॉयल्स टीम के बारे में तो पांच मुकाबले खेल कर कर मुकाबला जीत हासिल की है और एक मुकाबला बस हरि है। प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर स्थित है।
Read Also-
- SIX VS STU Dream11 Prediction Hindi,Challenger Match,(Sydney Sixers vs Sydney Thunder Challenger) 24 JAN 2025
- DSR VS RAN Dream11 Prediction Hindi-BPL Match No 31 BPL 20,24-25 Fantasy Cricket Tips मुकाबला से संबंधित सभी जानकारी।
- AU-W VS EN-W 2nd t20i Dream11 Prediction Hindi, WOMENS ASHES, 2025, Australia Women vs England Women, 2nd T20I संपूर्ण जानकारी देखें
DSG Vs PR Pitch Report Hindi – किंग्समिड, डरबन
किंग्समिड, डरबन की मैदान गेंदबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है क्योंकि यहां पर गेंदबाज को काफी स्विंग, काफी मूवमेंट देखने को मिलती है जिसके चलते विकेट सबसे ज्यादा जाने का खतरा रहता है वैसे यहां की मैदान का औसत स्कोर 130 रन का है लेकिन 130 रन ही अगर बना लेंगे कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए तो उसके लिए जीते मुमकिन हो सकती है क्योंकि यहां पर हर समय गेंदबाज को ही मदद मिलती है।
इसके अलावा डरबन के मैदान पर 72 विकेट ली गई है, जिसमें से 39 विकेट स्पिन गेंदबाज। और 33 विकेट तेज गेंदबाज को मिली है स्पिन गेंदबाजों का रोल सबसे अधिक रहेगा मैच नंबर 18 के मुकाबले में क्योंकि यहां पर स्पिन गेंदबाज को बेहद मदद मिलती है. के अलावा यहां पर सबसे जो सफल हुई है पहले गेंदबाजी करने वाले की टीम हुई है.
DSG Vs PR Dream11 Prediction Hindi – Grand League Team
- विकेटकीपर- क्विंटन डी कॉक
- बल्लेबाज–केन विलियमसन, डेविड मिलर , जो रूट
- ऑलराउंडर–वियान मुल्डर, ड्वेन प्रीटोरियस, एंडिले फेहुक्वायो
- गेंदबाज– नवीन-उल-हक , नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, ब्योर्न फोर्टुइन
डरबन सुपरजाइंट्स बनाम पार्ल रॉयल्स, मैच नंबर 18 का संभावित प्लेइंग 11 देखें।
डरबन सुपर जायंट्स:मैथ्यू ब्रीट्जके, ब्रैंडन किंग, केन विलियमसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज (कप्तान), जूनियर डाला, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।
पार्ल रॉयल्स :लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, जो रूट, रुबिन हरमन, डेविड मिलर (कप्तान), मिचेल वान ब्यूरेन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दयान गैलीम, मुजीब उर रहमान, ब्योर्न फोर्टुइन, डुनिथ वेललेज, क्वेना मफाका।