Durban Super Giants vs MI Cape Town SA20 16th Match, 20 January 2025 –डरबन सुपरजाइंट्स बनाम MI Cape Town के बीच आज सबसे बड़ा मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेंगे 21 जनवरी 2025 समय 9:00 बजे रात्रि के समय से यह मुकाबला दोनों टीम के लिए काफी जबरदस्त मुकाबला होने वाली है .
डरबन के मैदान पर यह मुकाबला होने वाली है, जो कि आज आप लोग कप्तान के रूप में क्विंटन डी कॉक को शामिल कर सकते हैं और वहीं पर उप कप्तान के रूप में डेलानो पोटगीटर को भी ले सकते हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी लाजवाब का प्रदर्शन करते हैं. चलिए बाकी खिलाड़ियों का रिपोर्ट नीचे देख लीजिए जबरदस्त तरीके से बताई गई है.
DSG vs MICT Dream11 टॉप खलाड़ी : मैच नंबर 16 मुकाबला का.
नीचे जो भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बताएं हैं यह सभी खिलाड़ी धुरंधर बल्लेबाजी धुरंधर गेंदबाजी करने में शुमार है इन लोग को आप लोग शामिल कर सकते हैं लाजवाब पॉइंट देने वाले हैं आप सभी को.
- Q DE KOCK- बल्लेबाजी शानदार रही है इनका T20 लीग में, परंतु अपने होम ग्राउंड पर अभी तक कुछ ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन यह अब तक 180 पॉइंट दिए हैं। दक्षिण अफ्रीका T20 लीग में।
- R। RICKELTON- सबसे लाजवाब खिलाड़ी, अब तक का 332 पॉइंट दिए हैं, काफी अच्छी प्रदर्शन करते हैं। यह इनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
- R। VAN DER DUSSEN- यह खिलाड़ी ओपिनियन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। अब तक 262 पॉइंट दिए हैं। दक्षिण अफ्रीका T20 लीग में शानदार प्रदर्शन है।
- K। WILLIAMSON-फिनिशर के रूप में आते हैं। यह खिलाड़ी पिछला मुकाबला शानदार रहा था। यह अब तक पांच मुकाबले में 153 पॉइंट दिए हैं। इनका भी प्रदर्शन अच्छा है।
- R। HENDRICKS-पांच मुकाबले खेल कर अब तक 242 पॉइंट दिए हैं। बल्लेबाजी तो अच्छी खासी रही है, विकेटकीपर अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। फिर भी आप लोग इनको शामिल कर सकते हैं।
- G। LINDE-ऑलराउंडर के राजा सबसे जबरदस्त खिलाड़ी। गेंदबाजी, बल्लेबाजी दोनों भर भर कर करते हैं और भर भर कर पॉइंट देते हैं। अब तक पांच मुकाबले में 272 पॉइंट दिए हैं।
- W। MULDER- 126 पॉइंट दिए हैं। इनको भी आप लोग शामिल कर सकते हैं। अच्छा प्रदर्शन करते हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर लेते हैं।
- N AHMED- स्पिन गेंदबाज के बादशाह माने जाते हैं यह खिलाड़ी। इनको आप लोग हर हाल में टीम पर शामिल करें।
DSGVs MICT, Dream11 Team
- विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेलटन
- बल्लेबाज: रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन,डेवाल्ड ब्रेविस
- ऑलराउंडर: डेलानो पोटगीटर, जॉर्ज लिंडे
- गेंदबाज: नूर अहमद, केशव महाराज, नवीन उल हक