SEC VS DSG Dream11 Prediction Hindi, SA20 205 Match No 14 – मुकाबले का सटीक जानकारी!
सनराइजर्स ईस्टर्न केप वर्सेस डरबन सुपर जाइंट्स के बीच आज दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर 14 का जो मुकाबला होने वाली है बहुत ही शानदार मुकाबला होगी और यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के सबसे लाजवाब सबसे धमाकेदार मैदान सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पर खेली जाएगी।
डरबन सुपर जेंट्स की टीम चार मुकाबले खेली है जिसमें से सिर्फ एक मुकाबला जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर स्थित है बात किया जाए सनराइजर्स ईस्टर्न के टीम के बारे में तो यह टीम अब तक एक ही मुकाबला जीत हासिल कर पाई है चार मुकाबले खेल कर दोनों टीम का यही हाल है प्वाइंट्स टेबल पर यह छठे स्थान पर है।
मुकाबला | सनराइजर्स ईस्टर्न केप वर्सेस डरबन सुपर जाइंट्स के बीच। |
समय तिथि | 19 जनवरी 2025 समय 7:00 बजे संध्या के समय से भारतीय समय अनुसार। |
वेन्यू | सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम |
SEC VS DSG Pitch Report Hindi- St George’s Oval
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पर गेंदबाजों को भी और तेज गेंदबाजों को भी काफी भरपूर सहायता मिलती है यहां की मैदान पर शुरू-शुरू में पेस गति जिसके पास छल स्विंग और सही लाइन वह लेंथ के साथ फेंकते हैं तो वह 10 ओवर से पहले काफी ज्यादा विकेट लेने में सफल हो पाते हैं वहीं पर बल्लेबाज नजरे जमाए हुए नजरे का हुए खेलती है तो फिर धमाकेदार रन बनाने के लिए योग्य रहते हैं लेकिन बल्लेबाज को यहां की मैदान पर समय व्यतीत करना होता है तब सूझबूझ के साथ वह रन बना पाएंगे।
यहां की मैदान पर 20 विकेट स्पिन गेंदबाज के द्वारा 36 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा अब तक ली जा चुकी है सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पर इसके अलावा यहां पर टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करें या फिर पहले गेंदबाजी करें इससे कोई भी मतलब नहीं है कभी भी कोई भी टीम जीत हासिल कर सकती है क्योंकि यहां की मैदान पर टॉस का कोई रोल ही नहीं है यहां पर पहली इनिंग में भी मदद मिलती है तेज गेंदबाज को दूसरा इनिंग में भी मदद मिलती है तेज गेंदबाज को।
SEC Vs DSG Dream11 Team
- विकेटकीपर– ट्रिस्टन स्टब्स, क्विंटन डी कॉक
- बललेबाज– जैक क्रॉली, हेनरिक क्लासेन, मैथ्यू ब्रीटज्के
- ऑलराउंडर– मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम
- गेंदबाज– नवीन उल हक, नूर अहमद, केशव महाराज, रिचर्ड ग्लीसन
- कप्तान – मार्को जेनसेन
- उप कप्तान – नूर अहमद
सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SEC):डेविड बेडिंघम, जैक क्रॉली, टॉम एबेल, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेनसेन, सिमन हार्मर, क्रेग ओवर्टन, ऑटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन।
डरबन सुपर जायंट्स (DSG):ब्रैंडन किंग, मैथ्यू ब्रीटज्के, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, जेसन स्मिथ, हेनरिक क्लासेन, क्रिस वोक्स, केशव महाराज (कप्तान), प्रीनेलन सुब्रयेन, नूर अहमद, नवीन अल हक।