HEA VS HUR Dream11 Prediction Hindi – ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच महाकुंभ मुकाबला जो होने वाली है आज 16 जनवरी 2025 समय 2:00 बजे से गाबा स्टेडियम पर आयोजित होने वाली है ब्रिसबेन पर जो की ब्रिजबेन के टीम को काफी जबरदस्त फायदा मिलने वाली है तो आज दो ही टीम अपना रन रेट सुधारने के लिए बहुत ही जबरदस्त मुकाबला खेलने के लिए है तैयार।
ब्रिस्बेन हीट आठ मुकाबले में पांच मुकाबले जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर स्थित है बरकरार है वहीं पर बात किया जाए होबार्ट हरिकेनस टीम के बारे में होबार्ट हरिकेन्स आठ मुकाबले खेल कर 6 मुकाबला जीत हासिल किए हैं प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर स्थित है और यह क्वालीफाई कर चुकी है इनका कोई भी डर नहीं है अब अगर यह मुकाबला आज हर भी जाएगी तो।
HEA VS HUR Pitch Report Hindi- The Gabba Brisbane
ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम पर औसतन स्कोर ही बनते हैं परंतु मुकाबले काफी गंभीरता पूर्वक होती है बहुत ही रोमांचक देखने को मिलेंगे गवाह स्टेडियम के मैदान का एवरेज स्कोर 155 रन का है टीम के कप्तान यहां पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे और ज्यादातर गेंदबाजी करने वाली टीम ही सफल हो पाई है गाबा स्टेडियम पर मैदान में अब तक उन 70 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा ली जा चुकी है।
जी हां भाइयों बहनों मेरे दोस्तों मेरे खेल प्रेमियों अब तक यहां के मैदान पर उन 70 मुकाबला हुई है जिसमें से 33 मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 36 मुकाबला पहले गेंदबाजी करने वाली टीम बहुत ही आक्रामक तरीके से जीत हासिल किए हैं अपना डबडबाब बने हुए रखें हैं।
HEA VS HUR Head To Head Record t20 Domestic
ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच 23 मुकाबला हुई है जिसमें से सबसे ज्यादा जीत हासिल किए हैं वह हो होबार्ट हरिकेन्स की टीम 13 मुकाबला जीत हासिल की है जबरदस्त तरीके से बात किया जाए ब्रिसबेन हीट टीम के बारे में तो ये टीम 10 मुकाबला जीत हासिल किए हैं और आज सबसे ज्यादा जीत का अनुमान ब्रिस्बेन हीट का बताई गई है।
- खेले गए मैच- 23
- ब्रिस्बेन हीट जीते- 10
- होबार्ट हरिकेन्स जीते- 13
HEA VS HUR Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर: मैथ्यू वेड
- बल्लेबाज: मैक्स ब्रायंट, टिम डेविड, नाथन मैकस्वीनी
- ऑलराउंडर: मैट रेनशॉ, माइकल नेसर, क्रिस जॉर्डन, निखिल चौधरी
- गेंदबाज: बिली स्टैनलेक, मिशेल स्वेपसन, स्पेंसर जॉनसन
- कप्तान: मिशेल स्वेपसन/मैट रेनशॉ
- उप-कप्तान: टिम डेविड/मैक्स ब्रायंट