PR VS MICT Dream11 Prediction Hindi – साउथ अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर 9 का जो मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला Paarl Royals vs MI Cape Town के बीच होने वाली है सभी को पता होगा यह मुकाबला बोलैंड क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका के मशहूर मैदान पर आयोजित होने वाली है क्योंकि बहुत ही रोमांचक मुकाबले हम सभी को 15 जनवरी 2025 भारतीय समय अनुसार 9:00 बजे रात्रि के समय से देखने को मिलेंगे।
MI Cape Town तीन मुकाबले में दो मुकाबला जीत हासिल कर लिए हैं और एक मुकाबला हार चुके हैं प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन पर स्थित है जो की लाजवाब प्रदर्शन रहा है इस टीम का वहीं पर बात किया जाए Paarl Royals दो मुकाबले में एक मुकाबला जीत हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर स्थित है इस टीम का काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं है इस साल।
PR VS MICT Pitch Report Hindi- बोलैंड क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम
बोलैंड क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मैदान मानी जाती है यहां की मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 155 रन का है यहां पर अगर गेंदबाजी सही लाइन और लेंथ के साथ और स्पिन गेंदबाज सही दिशा पर सकते हैं तो सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफलता हासिल करते हैं क्योंकि यहां की मैदान में सर्वाधिक रन बनते हुए हम लोग आज देख सकेंगे।
बोलैंड क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम पर 52 विकेट ली गई है जिसमें से 34 विकेट तेज गेंदबाज के द्वारा और 18 विकेट स्पिन गेंदबाजों के द्वारा यहां के मैदान पर चटकाई गई है बहुत ही रोमांचक तरीके से हालांकि आज मौसम भी साफ रहने वाली है और मैच भी काफी जबरदस्त देखने को मिलेगी।
PR VS MICT Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर:रयान रिकेलटन,लुआन-ड्रे प्रीटोरियस
- बल्लेबाज:रासी वैन डेर डुसेन, रीज़ा हेंड्रिक्स,जो रूट
- आलराउंडर:जॉर्ज लिंडे
- गेंदबाज:ट्रेंट बोल्ट,मुजीब उर रहमान,क्वेना मफाका,राशिद खान,कैगिसो रबाडा