PC VS DSG Dream11 Prediction Hindi – प्रिटोरिया कैपिटल्स वर्सेस डरबन सुपर जाइंट्स के बीच सबसे जबरदस्त मुकाबला दक्षिण अफ्रीका T20 लीग मैच नंबर 5 का मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेंगे जानकारी देना चाहूंगा यह मुकाबला सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम पर होने वाली है जहां पर रनों की बौछार होती है जी हां यहां के मैदान बिल्कुल बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी।
वहीं पर दोस्तों जानकारी देना चाहूंगा सभी को डरबन सुपर जेंट्स की टीम अपना पहला मुकाबला जीत के साथ आकाश किए हैं और वहीं पर प्रिटोरिया कैपिटल की टीम अपना पहला मुकाबला हार चुके हैं काफी निराशा पूर्वक तो दोनों के बीच आज काफी जबरदस्त मुकाबला हम सभी को देखने को मिलेंगे भारतीय समय अनुसार 7:00 बजे पूर्वाह्न से।
PC VS DSG Pitch Report Hindi-सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम
सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन स्टेडियम अमूमन देखा जाए तो बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है हालांकि अभी दक्षिण अफ्रीका में बिल्कुल गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए यह मैदान अनुकूल हो चुकी है यहां पर स्पिन गेंदबाजों का रोल सबसे अधिक इसलिए रहता है क्योंकि यहां पर मैदान पूरी तरह से सामान गति पर बॉल नहीं आती है जिसके चलते बल्लेबाज संघर्ष करते हैं। हालांकि अगर बल्लेबाज मैदान पर डटे रहेंगे तो रन बनने का चांस सबसे ज्यादा रहेगा।
सेंचुरियन स्पोर्ट स्टेडियम में अब तक पिछले पांच मुकाबले में 42 विकेट ली गई है जिसमें से 31 विकेट तेज गेंदबाज द्वारा ली गई है और वहीं पर 11 विकेट जो स्पिन गेंदबाजों के द्वारा ली गई है यहां पर टीम के कप्तान शुरू शुरू में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करते हैं और शुरू-शुरू में तेज गेंदबाजों का सिलसिला बॉलिंग करने का जारी रखते हैं क्योंकि यहां पर पावर प्ले में बहुत ही कम रन बनते हुए हम लोग देख पाएंगे।
PC VS DSG Head To Head Record t20 Domestic Last 5 Years
प्रिटोरिया कैपिटल्स वर्सेस डरबन सुपर जाइंट्स के बीच अब तक 5 साल में पांच मुकाबले हुई है जिसमें से सबसे ज्यादा दमदार तरीके से जीत हासिल डरबन सुपर जेंट्स की टीम ने किए हैं यानी की तीन मुकाबले यह लोग जीत पाए हैं और वहीं पर दो मुकाबला फ्री प्रिटोरिया कैपिटल की टीम जीत हासिल किए हैं वैसे दोनों ही टीम का जब मुकाबला होती है तो बहुत ही करो या मरो वाला मुकाबला खेलते हैं।
कुल मुकाबला हुई है अब तक। | 5 |
डरबन सुपर जेंट्स टीम जीती है। | 3 |
प्रिटोरिया कैपिटल्स जीती है। | 2 |
PC VS DSG Dream11 Prediction Team
- विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन, मैथ्यू ब्रीत्जके, रहमानुल्लाह गुरबाज़
- बल्लेबाज – केन विलियमसन ,विल जैक्स ,ब्राइस पार्सन्स
- ऑलराउंडर – लियाम लिविंगस्टोन, वियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी
- गेंदबाज – क्रिस वोक्स, नूर अहमद।
- कप्तान- लियाम लिविंगस्टोन/केन विलियमसन
- उपकप्तान- हेनरिक क्लासेन/वियान मुल्डर
प्रिटोरिया कैपिटल्स वर्सेस डरबन सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग XI
प्रिटोरिया कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI-: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), विल जैक्स, राइली रूसो (कप्तान), सेनुरान मुथुसामी, लियाम लिविंगस्टोन, जेम्स नीशम, कैइल वेरेन्ने (विकेटकीपर), काइल सिमंड्स, ईथन बॉश, डेरिन डुपाविलॉन, स्टीव स्टोक।
डरबन सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग XI– : ब्राइस पार्सन्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, केन विलियमसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, वियान मुल्डर, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस वोक्स, केशव महाराज (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक।