Docklands Stadium Melbourne Pitch Report in Hindi- डॉकलैंड की मैदान काफी जबरदस्त मैदान मानी जाती है ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर पर स्थित है। यहां के मैदान पर खेल के प्रेमी मैच देखने के लिए आएंगे तो लगभग 48000 से अधिक दर्शक यहां पर बैठकर मैच का मजा ले पाएंगे क्योंकि यहां पर काफी विशाल स्टेडियम मानी जाती है ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर अब तक कई सारे मुकाबला हुई है जैसे की घरेलू मुकाबला T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला टेस्ट मुकाबला खेली गई है यहां की मैदान पर।
इसके अलावा यहां के मैदान पर जो भी बल्लेबाज बड़े शॉट मारने का प्रयास करेंगे वह अपना विकेट हो सकते हैं क्योंकि यहां के मैदान पर डटे हुए रहना होगा अगर बड़े से बड़े शॉट और अच्छे से अच्छे प्रदर्शन करेंगे तो क्योंकि यहां पर शुरू-शुरू में गेंदबाजी काफी अकर्मक तरीके से की जाती है तो चलिए पूरी रिपोर्ट आप लोग नीचे देख लीजिए।
Docklands Stadium Melbourne Pitch Report in Hindi
जैसा कि हमने बताए हैं डॉकलैंड के मैदान पर गेंदबाजी अच्छी खासी होती है इसके बजाय बल्लेबाज को मुसीबत का सामना करना पड़ता है शुरू-शुरू में फिर मैदान जैसे-जैसे धीमी होगी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होंगे मैदान का एवरेज स्कोर लगभग 135 रन का है टीम के कप्तान यहां पर पहले टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं।
क्योंकि बिग बैश लीग मुकाबले यहां की मैदान पर 70 मुकाबला हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 30 मुकाबला और जो पहले गेंदबाजी किए हैं और 40 मुकाबला जीत हासिल किए हैं यही कंडीशन है कि यहां पर टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं।
बिग बैश लीग मुकाबले यहां की मैदान पर मुकाबला हुई है । | 70 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। | 30 मुकाबला |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। | 40 मुकाबला |
मैदान का एवरेज स्कोर | 135 रन |