Boland Park Stadium Pitch Report in Hindi-बोलैंड पार्क स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका के काफी मशहूर स्टेडियम में से एक है हालांकि यहां के मैदान की बनावट है काफी सजावटी है इसके अलावा यहां पर 10000 से अधिक दर्शक बैठकर एक जगह पर मैच का लुत्फ ले पाएंगे यहां की मैदान पर बड़े-बड़े मुकाबले कम हालांकि लीग मुकाबले लड़कियों का मुकाबला ज्यादा खेली जाती है।
यहां की मैदान पर गेंदबाजों को सबसे ज्यादा मदद मिलती है क्योंकि यहां की मैदान बिल्कुल समतल है और घास से भरी पड़ी है। यहां की मैदान की सतह बिल्कुल समतल है इसके अलावा स्पिन गेंदबाज को दिन के समय में मदद मिलती है वहीं पर अगर रात के समय में मुकाबला हो तो यहां पर स्पिन गेंदबाज को काफी ज्यादा पिटाई पड़ती है।
Boland Park Stadium Pitch Report in Hindi
यहां की मैदान का एड्रेस इसको लगभग 135 रन का है टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा अगर पिछले पांच मुकाबले का रिकार्ड देखा जाए तो 21 विकेट स्पिन गेंदबाज जबकि तेज गेंदबाज 40 विकेट निकाल पाए हैं।
इसके अलावा यहां के मैदान पर टीम के कप्तान कौन जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना T20 घरेलू मुकाबले में पसंद कर सकती है क्योंकि अब तक जो भी टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी किए हैं 10 मुकाबले में से 6 मुकाबला अपने नाम किए हैं।
Boland Park Stadium t20 Stats – रिकॉर्ड और आंकड़े देखें!
जानकारी देना चाहूंगा घरेलू मुकाबला और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले यहां के मैदान पर अब तक 10 मुकाबला हुई है जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 मुकाबला और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम चार मुकाबले जीत हासिल किए हैं यहां की मैदान का सबसे उच्चतम स्कोर 173 रन 9 विकेट गंवाकर बनाई गई है महिलाओं का मुकाबले में।
यहां की मैदान पर सबसे कम रन 60 बनाई गई हैं जोकि महिलाओं का मुकाबले में और आज पुरुषों का मुकाबला होने वाली है।
कुल मुकाबला खेली गई है। | 10 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम | 6 मुकाबला जीती है। |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम | 4 मुकाबला जीती है। |
उच्चतम स्कोर बनाई गई है। | 173 रन 9 विकेट गंवाकर बनाई गई है। |
सबसे छोटा स्कोर बनाई गई है। | 60 रन |