जी हां एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स के बीच जो मुकाबला हुई इसमें युवक ने रातों-रात मात्रा दूसरा टीम से करोड़पति बना आप लोग को हम बताने वाला हूं यह किस प्रकार से टीम का चयन किया था और कौन से खिलाड़ी को ड्रॉप किया था संपूर्ण जानकारी आप लोग को यहां पर देने वाला हूं।
होबार्ट हरिकेन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए 5 विकेट गंवाकर जब 215 रन का पीछा करने के लिए फॉरवर्ड हरिकेनस की टीम उतरे तो यह टीम सिर्फ 211 रन पर ही अटक गई आने की 11 रन से जीत हासिल हुई होबार्ट हरिकेन्स की टीम का । यही मुकाबले में युवक ने अपना फेंटेसी टीम बनाकर करोड़पति बना।
करोड़पति का टीम किस प्रकार से था ? देखे यहां से संपूर्ण रूप से
जेमी ओवर्टन को कप्तान के रूप में चयन किया था जिन्होंने बल्लेबाजी से 30 रन और गेंदबाजी से दो विकेट लेकर बहुत ही जबरदस्त तरीके से पॉइंट दिया कप्तान के रूप में इन्होंने खुद अकेले 232 पॉइंट दिए वहीं पर उप कप्तान का चयन इन्होंने ऑलराउंडर खिलाड़ी को ही किया था जिनका नाम है।
मैथ्यू शॉर्ट बल्ले से 52 रन और विकेट एक लेकर 171 पॉइंट खुद अकेले दिए। दोस्तों सभी खिलाड़ियों ने इनको जो पॉइंट दिए हैं बताना चाहूंगा देखिए टोटल पॉइंट 945 आया नंबर वन पर आकर यह अपना एक करोड़ का हकदार हुआ रातों-रात तो चलिए आप लोग को बता रहे हैं किस खिलाड़ियों को लिया था वह भी नीचे दिखा रहा हूं आप लोग देख लीजिए।
चेतावनी- इस आर्टिकल का मकसद है सिर्फ आप लोग को जानकारी देना ना कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको किसी भी प्रकार का कोई लालच देना लेख का यह मकसद बिल्कुल नहीं है उम्मीद करते हैं आप लोग अपने रिस्क पर ही खेलेंगे और ना ही तो हम किसी को खेलने के लिए प्रेरित करते हैं।