AU-W Vs IN-W 3rd ODI Dream11 Prediction Hindi-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम एक बार फिर से जबरदस्त प्रदर्शन करके 122 रन का काफी शानदार विशाल स्कोर से जीत हासिल किए थे दूसरा वनडे मुकाबला और फिर से तीसरा मुकाबला जो होने वाली है यह मुकाबला 11 दिसंबर 2024 सुबह 9:50 से भारतीय महिला की टीम काफी समर्थन का दिल तोड़े हैं अब तक एक भी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला को हरा नहीं पाई है यानी की सीरीज गवा चुकी है.
और वहीं पर ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम. पूरा क्लीन स्वीप करने के लिए फिर से 11 दिसंबर को उतारने वाली है वहीं पर इंडिया यानी कि भारतीय महिला की टीम तीसरा मुकाबला को हर हाल में जितना चाहेंगे तो चलिए पूरी रिपोर्ट आप लोग देख लीजिए नीचे बताई गई है.
AU-W Vs IN-W 3rd ODI Pitch Report Hindi- W.A.C.A. Ground
बताना चाहूंगा ऑस्ट्रेलिया महिला और इंडिया महिला का जो तीसरा मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार मैदान W.A.C.A. Ground स्टेडियम पर होने वाली है इस मैदान में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करती है, खासकर महिलाएं के। मुकाबला किया जाए तो देखिए वनडे मुकाबले का एवरेज स्कोर 230 रन का है इस मैदान पर यहां का मैदान में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले. गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि यहां पर शुरू-शुरू में गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती है फिर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है मैदान स्लो हो जाती है जिसके चलते फिर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाती है.
अगर बात किया जाए W.A.C.A. Ground के बारे में तो इस मैदान पर अब तक 76 विकेट ली गई है, जिसमें से 44 विकेट तेज गेंदबाज ने ले पाए हैं और स्पिन गेंदबाज द्वारा 32 विकेट निकालने में सफलता हासिल की गई है तो आप लोग को हम पहले ही बता दिए हैं, कि यहां पर। स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ 30 गेंदबाज भी जबरदस्त परफॉर्म दिखाते हैं, अपने समर्थकों का दिल जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में मौसम काफी ज्यादा समस्या कर सकती है और खेल में बाधा डाल सकती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में तापमान लगभग. 17° सेल्सियस तक रहने वाला है और मोहित के दौरान काफी जोरदार बारिश आने का संभावना है तो जैसे ही कोई भी अपडेट आएगी मैं आप लोग को फिर से.
AU-W Vs IN-W ODI Head To Head Record Last 5 Yeras
ऑस्ट्रेलिया महिला और इंडिया महिला का अगर वनडे अंतरराष्ट्रीय पिछले 5 साल का रिकार्ड देखा जाए आमने-सामने का तो दोनों टीम अब तक नौ मुकाबला खेली गई है जिसमें से आठ मुकाबले. ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल की गई है वहीं पर भारतीय महिला की टीम सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई है जो की काफी मजबूत स्थिति में नजर आती हुई ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम.
पर बात करूं यह जो तीसरा वनडे मुकाबला होने वाली है इसमें सबसे ज्यादा जीत का अनुमान किस टीम का है तो देखिए इस मुकाबले में भी सबसे ज्यादा जीत का अनुमान. ऑस्ट्रेलिया महिला का बताई गई है प्रतिशत में बताया जाए तो 70% लोगों का वोट दी गई है.
ऑस्ट्रेलिया महिला और भारतीय महिला का संभावित प्लेइंग इलेवन तीसरे वनडे मुकाबले का देखें.
ऑस्ट्रेलिया महिला का प्लेइंग इलेवन: जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, किम गार्थ, सोफी मोलिनेक्स, मेगन शूट, अलाना किंग।
भारतीय महिला का प्लान इलेवन: स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, मिन्नु मणि अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह।
AU-W Vs IN-W 3rd ODI Dream11 Prediction Team
विकेटकीपर: बेथ मूनी,ऋचा घोष बल्लेबाज: फोएबे लिचफील्ड,जॉर्जिया वोल आलराउंडर: दीप्ति शर्मा,एलिसे पेरी,अन्नाबेल सदरलैंड,हरमनप्रीत कौर गेंदबाज: मेगन शुट,किम गर्थ,सोफी मोलिनेक्स
कप्तान के लिए चयन करें-एलिसे पेरी/फोएबे लिचफील्ड
उप कप्तान के लिए चयन करें-अन्नाबेल सदरलैंड/बेथ मूनी
निष्कर्ष-हमने यह जो तीसरा वनडे मुकाबला होने वाली है ऑस्ट्रेलिया महिला और भारतीय महिला के बीच इसका प्लेईंग 11 फाइनल पिच रिपोर्ट फाइनल टीम. से संबंधित सभी जानकारी बहुत ही सटीक बताएं हैं उम्मीद करते हैं आप लोग इस आर्टिकल को पर के सभी जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे.
गोरधन सिंह पतलाई